डीएम ने आंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

डीएम ने दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:20 PM

18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर में स्थित शिक्षण संस्थान डॉ आंबेडकर आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी अनिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न बिंदुओं व व्यवस्था, क्लास रूम, छात्रावास रूम, विद्यालय परिसर का व सुरक्षित शनिवार का जो गाइड लाइन है उसका अनुपालन किया जा रहा है कि नहीं उपरोक्त सभी बिंदुओं पर बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने देखा कि विद्यालय परिसर में खेल कूद का मैदान का कमी है. जिस पर उन्होंने जल्द ही खेल कूद के मैदान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. औचक निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय में जीविका के द्वारा संचालित मेस व साफ सफाई की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर किया. बेहतर करने का दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के क्रम में उक्त विद्यालय में मनरेगा के माध्यम से इंडोर स्पोर्ट गेम, बॉस्केट बॉल,बैडमिंटन का खेल को विकसित करने की बाते कहीं. मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधक कुमार उत्कर्ष, प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के अलावा शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version