13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया सिकटी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

अधिकारियों व कर्मियों को दिये कई निर्देश

अभी कर रहा हूं जिले का भ्रमण, प्रशासनिक तंत्र को बनाया जा रहा पारदर्शी व गतिशील फोटो-10-प्रखंड परिसर का निरीक्षण करते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, सिकटी नव पदस्थापित जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को सिकटी पहुंच कई विकास कार्य से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर डीएम ने सबसे पहले विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के माध्यम से उन्होंने सर्वे को लेकर अद्यतन जानकारी ली. अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने अधिकारियों को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सर्वे कार्य में सहयोग करने की बातें कही. तत्पश्चात उन्होंने प्रखंड से अंचल कार्यालय के बाहरी स्थिति का अवलोकन किया. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब के किनारे सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया. साथ हीं निरीक्षण के क्रम में पार्क व स्टेडियम का निरीक्षण किया. पार्क के सौंदर्यीकरण की स्थिति का जायजा लिया. कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने प्रखंड कार्यालय सहित परिसर में स्थित प्रखंड नजारत, निर्वाचन कोषांग व आपूर्ति कार्यालय का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ परवेज आलम से पीएम आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सरकार की कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बाबत आवश्यक जानकारी ली. निरीक्षण के पश्चात डीएम ने बताया कि फिलवक्त जिले का भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है. सामान्य निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कर्मियों की कार्यप्रणाली को देखा व परखा जा रहा है. प्रशासनिक तंत्र को पारदर्शी व गतिशील बनाया जायेगा. उन्होंने आपदा व विकास योजनाओं से संबंधित चल रहे कई कार्यों का गहन निरीक्षण किया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी का निरीक्षण किया. मौके पर एडीएम राजमोहन झा, एसडीएम अनिकेत कुमार, बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, एमओ नवीन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें