11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने रानीगंज प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

दिये कई दिशा-निर्देश

फोटो-21- छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार, रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार ने रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के धामा पंचायत स्थित छठ घाट, रामपुर नहर स्थित छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद छठ घाटों की साफ सफाई ,छठ घाटों पर गोताखोर की तैनाती, बैरिकेडिंग करवाने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने मौजूद अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि छठ घाट पर व्रतियों को कोई कठिनाई न हो इसको लेकर पदाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे. ————- छठ घाटों का विधायक ने लिया जायजा 20- फारबिसगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर विधायक विद्यासागर केसरी व मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने शास्त्री चौक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट, ऐतिहासिक सुल्तान पोखर छठ घाट सहित अन्य सभी घाटों पर की जा रही तैयारी व साफ सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद नप ईओ व अन्य विभाग के सभी पदाधिकारियों से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर किये जा रहे घाटों की साफ सफाई बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, वाच टावर, घाट तक के पहुंचने वाले मार्गो, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम, घाटों पर लगाये जाने वाले सीटीवी कैमरा, वीडियो ग्राफी, सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर की जाने वाली व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नप ईओ सूर्यानंद सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें