मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुंदरनाथ धाम पहुंचे डीएम
शिवगंगा में जल भरने का निर्देश
हेलीपैड निर्माण करा रहे अधिकारियों को डीएम ने दिये कई निर्देश 43-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत दर्जनों विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को सुंदरनाथ धाम पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जहां अधिकारी द्वय ने हेलीपैड निर्माण करा रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उसके बाद डीएम-एसपी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण. जिलाधिकारी ने सुंदरी मठ न्यास समिति सदस्यों से कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. डीएम ने न्यास समिति को शिवगंगा में स्वच्छ जल भरने का निर्देश दिया. डीएम एसपी ने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों जिसमें मंदिरों का रंगरोगन, शिवगंगा के किनारे दीवार पर हो मिथिला पेंटिंग सहित कार्यक्रम की अन्य तैयारियों को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए न्यास समिति की सराहना की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के वाहनों की पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. एसपी अंजनी कुमार ने एएसपी रामपुकार सिंह व फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया. इसके साथ ही एसपी ने कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह को कई निर्देश दिया. डीएम ने फारबिसगंज एसडीएम शैलजा कुमारी पांडेय को हेलिपैड स्थल से जुड़ी कई विषयों पर कार्य कराने का निर्देश दिया. डीएम ने अररिया एसडीएम अनिकेत कुमार को मंदिर परिसर से जुड़े कई विषयों पर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कला संस्कृति एवं प्रभारी पर्यटन पदाधिकारी सान्याल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, पीओ सतीश कुमार सिंह, केएन डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रो. त्रिलोक नाथ झा, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, सुंदरी मठ न्यास समिति के विजय केशरी, प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, महंत सिंहेश्वर गिरि, तुलसी कलाकार, श्याम राम, रामदेव सरदार, मनोज भगत, रामप्रसाद शर्मा, तुलसी कलाकार, भानू सिंह, छोटू साह, किशोर सिंह, बिदुर ठाकुर, प्रयाग झा सहित दर्जनों विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है