डीएम ने की कृषि, आपूर्ति सहित अन्य मामलों की समीक्षा
बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
फोटो-14-बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार कृषि, आपूर्ति, उद्योग व धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय लक्ष्य व अद्यतन उपलब्धि से जिलाधिकारी को अवगत कराया. बैठक में मुख्य रूप से कृषि विभाग अन्तर्गत फसल क्षति, डिजिटल क्रॉप सर्वे, उर्वरक की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई व बागवानी, मिट्टी जांच, लघु सिंचाई आदि की गहन समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने बैठक में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं को ससमय किसानों तक पहुंचाने व नियमित रूप से उर्वरक निगरानी समिति कार्यों की समीक्षा करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भौतिक सत्यापन से संबंधित लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादन व ई-केवाईसी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समय-सारणी निर्धारित की गयी है. इसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न के उठाव व वितरण, एसआइओ, डोर स्टेप डिलिवरी, राशन कार्ड, निरीक्षण पर्यवेक्षण, निगरानी व अनुश्रवण समिति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पेट्रोल पंप एनओसी, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गयी. डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित लाभुकों का जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से शत प्रतिशत ई-केवासी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जन वितरण प्रणाली की दुकानों का संचालन निर्धारित समय से कराना सुनिश्चित करायें. संबंधित पदाधिकारी क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण व पर्यवेक्षण करें. उद्योग टास्कफोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला व युवा उद्यमी योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 से 2024-25 तक व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि प्रथम, द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों के कार्य प्रारंभ करने संबंधित उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए, उन्हें अगली किस्त का भुगतान हरहाल में करें. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराना सुनिश्चित करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, वरीय उप समाहर्ता अररिया, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है