11- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
डीएम अनिल कुमार बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के पोठिया पंचायत के बेलई पोठिया पहुंच कर उक्त पंचायत में चल रही सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. डीएम सबसे पहले बेलेई पोठिया पहुंच कर वहां स्थित सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना से निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया. मत्स्य पालक किसान दिनेश महतो से इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी लिया. इस क्रम में डीएम ने उक्त पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला में बच्चों की उपस्थिति सहित विद्यालय के विकास के विषय में प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ किया. इस दौरान डीएम गांव भी घूम कर बच्चों से पढ़ाई के विषय में पूछताछ की. ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं आदि के विषय में जानकारी ली. डीएम ने किये जा रहे मखाना के खेती व मखाना को किये जा रहे तैयारी, शिमला मिर्च की खेती का निरीक्षण करते हुए इसके उत्पादन के विषय में जानकारी लिया. विद्युत अभियंता को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर जिलाधिकारी व जिला व प्रखंड स्तरीय कनीय पदाधिकारियों के द्वारा इस प्रकार का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, अररिया एसडीओ अनिकेत कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मौलाना मुमताज सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.————————-पुलिस ने 39 मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा, तीन गिरफ्तार
12-प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज-फारबिसगंज के पलासी एनएच हाइवे पर बुधवार को एक ट्रक पर तस्करी के 39 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. वहीं मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि जब्त ट्रक दरभंगा की ओर से आ रही थी. जानकारी अनुसार बुधवार को पलासी के समीप पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान जैसे ही मवेशी लोड डीसीएम गाड़ी वहां पहुंची पुलिस ने तलाशी लेने पर मवेशी लोड होने पर कागजात की मांग की. लेकिन कागज नहीं दिखाते हुए चालक मौके पर से फरार हो गगया. वहीं पुलिस पुख्ता कागजात नहीं होने के बाद ट्रक सहित मवेशी को जब्त कर लिया गया. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास में बताया कि ट्रक पर लोड 39 मवेशी को जब्त किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है