मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने लिया जायजा

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:53 PM
an image

19- प्रतिनिधि, परवाहा आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत में संभावित कार्यक्रम स्थल का डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने जायजा लिया. डीएम श्री कुमार ने हांसा पंचायत के बलवा पोखर व हाईस्कूल परिसर में बन रहे खेल मैदान का जायजा लिया. मौके पर डीएम ने एसडीओ अनिकेत कुमार, बीडीओ रीतम कुमार चौहान, सीओ प्रियव्रत कुमार आदि अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये. डीएम श्री कुमार ने हांसा पंचायत के मंडल टोला जाकर मंडल टोला में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम ने लोगों से विकास कार्यों का जानकारी ली. वहीं पंचायत सरकार भवन में राशन कार्ड, पेंशन व अन्य योजनाओं से संबंधित लोगों की समस्याओं को दूर करने लगे काउंटर का भी जायजा लिया. डीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को तय समय में निवारण करने का निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version