36- प्रतिनिधि, परवाहा मुख्यमंत्री के एक अल्पसंख्यक समुदाय के गांव में जाने संभावना होने पर जिले के वरीय अधिकारियों ने मंगलवार व बुधवार को रामपुर गांव का निरीक्षण किया. मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी डीएम अनिल कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों की टीम रामपुर गांव पहुंची थी. यहां पर डीएम ने गांव में घूम कर सड़क, नल जल, बिजली के तार, नाला, आंगनबाड़ी केंद्र की उपलब्धता, साफ-सफाई, पीएम आवास योजना की स्थिति सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. डीएम ने सीएम के आगमन को लेकर रामपुर गांव में जर्जर सड़क को दुरुस्त करने, गली-नली में नये सड़कों को बनवाने, नाले की समुचित साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर बीडीओ रीतम कुमार, सीओ प्रियवर्त कुमार, एमओ सुजीत कुमार, पीओ विनय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है