14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में नहीं बरतें लापरवाही

बैठक में दिये कई निर्देश

अररिया. लोकसभा आम चुनाव के तहत तीसरे चरण में आगामी 07 मई को जिले में मतदान होना है. इसे लेकर टाउन हॉल अररिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान व जिला पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व सभी केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, भेद्यता से संबंधित कारकों की पहचान, चिन्हित भेद्य मतदाताओं को आश्वस्त करने, डिस्पैच सेंटर व सेक्टर सेक्टर से संबंद्ध सभी मतदान दलों को मतदान केंद्र की जानकारी करने, चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री व ईवीएम व वीवीपैट प्राप्त करने में जरूरी मदद, रिजर्व ईवीएम व वीवीपैट, पॉवर पैक प्राप्त करने व संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचने के उपरांत ओके रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष भेजने, मॉक पोल का अनुश्रवण, मतदान में बाधा पहुंचाने वाले किसी व्यक्ति व्यक्ति समूह के संबंध में एआरओ व आरओ को सूचित करने रिजर्व ईवीएम व वीवीपैट को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर जमा किये जाने से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बताया गया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उत्तरदायी हैं. लिहाजा किसी भी स्तर पर लापरवाही चुनाव संबंधी कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाये. इस मौके पर अपर समाहर्ता व वरीय प्रभारी निर्वाचन, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए होगा सहायता केंद्र संचालित

अररिया.

लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदाता सहायता केंद्र स्थापित किये जाने का निर्देश दिया गया है. मतदाताओं को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ को प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. निर्देशित किया गया है कि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी मतदाता सहायता केंद्र के लिए अल्फाबेटिकल मतदाता सूची पोस्टर, बैनेर, पीठासीन पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्र पर प्राप्त करेंगे व मतदान के निर्धारित तिथि को मतदाता को हर तरह की संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे.

सामान्य प्रेक्षक ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

अररिया.

लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल सभागार में सामान्य प्रेक्षक एमबी राजेश गौड़ा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी माइक्रो ऑबजर्वर के साथ ब्रिफिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने सभी माईक्रो ऑबजर्वर को उनके कार्य व दायित्वों का बोध कराते हुए चुनाव आयोग के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप इसका सफल संचालन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. मौके पर चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग के नोडल अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें