बिल्डिंग के निर्माण में नहीं बरतें लापरवाही, करें मानक के अनुरूप काम: एसपी
मानक के अनुरूप काम करने का दिया निर्देश
निर्माणाधीन डिजास्टर रेजिलिएंट पुलिस लाइन का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण 37- प्रतिनिधि, अररिया रविवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने मुख्यालय स्थित हड़िया पंचायत में बन रहे निर्माणाधीन डिजास्टर रेजिलिएंट पुलिस लाइन के आवासीय व अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि डिजास्टर रेजिलिएंट पुलिस लाइन 53 करोड़ 22 लाख 50 हजार 865 रुपये की लागत से बन रही है. जिसके निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा निर्माणाधीन पुलिस लाइन बिल्डिंग में ऑडिटोरियम ब्लॉक, ब्लॉक, मेल बैरक व अन्य भवन का निरीक्षण किया व जहां भी खामियां दिखाई दी. उसको दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिये. निरीक्षण के समय डीएम ने निरीक्षण कर मानक की गुणवत्ता को चेक किया. वहीं निरीक्षण में स्ट्रक्चर ड्रॉइंग भी मंगवाई गयी. साथ ही संबंधित संवेदक व मजदूरों को निर्देशित किया गया कि बिल्डिंग के सभी निर्माणाधीन कार्य मानकों को ध्यान में रखते हुए करायी जाये. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. डीएम व एसपी ने अधिक से अधिक मजदूरों को लगाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के कड़े निर्देश संबंधित संवेदक को दिया. साथ की निर्माण में उपयोग किये जा रहे मैटेरियल उच्च गुणवत्ता वाले उपयोग करने व समय-समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा. डीएम अनिल कुमार ने कहा कि इस पुलिस लाइन को बहुत उन्नत किस्म व सभी सुख-सुविधाओं से युक्त निर्माण होना है. उन्होंने भवन निर्माण के मौजूद इंजीनियर से अपील किया कि इस निर्माण को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये व अररिया जिला को यह पुलिस लाइन एक धरोहर के रूप में दिया जाये. मालूम हो कि यह भवन निर्माण कार्य 30 एकड़ में होना तय हुआ है. निर्माणाधीन पुलिस लाइन के इस कैंपस में महिला पुलिस बैरक, पुरुष पुलिस बैरक, सार्जेंट-मेजर आवास, विभिन्न स्तर के कर्मचारियों, पदाधिकारियों व अधिकारियों के लिए आवास, शस्त्रागार, अस्पताल, ट्रेनिंग सेंटर, प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य सुविधाओं से लेश भवन का निर्माण होना तय है. किसी भी जिले में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस विभाग में कई कार्यालय होते हैं. इन दफ्तरों में थाना व चौकी के नाम शामिल होते हैं. लेकिन विभाग में पुलिस लाइन की अहम भूमिका होती है. इस डिजास्टर रेजिलिएंट पुलिस लाइन के निर्माण से विभाग के सिपाहियों को अच्छी व मूलभूत सुविधा प्रदान की जा सकेगी. जिसके फलस्वरूप जहां एक तरफ पुलिसकर्मी तनावमुक्त होकर दुगुने जोश के साथ काम करेंगे. वहीं लोगों से उनका व्यवहार अच्छा व कुशल रहेगा. इधर दूसरी तरफ जिले की विधि व्यवस्था को एक नई रफ्तार मिलेगी. इस कैंपस का डेवलपमेंट कार्य करीब 53.22 करोड़ की लागत से 16 महीने में पूर्ण करने की बात शिलान्यास के समय निवर्तमान एसपी अशोक कुमार सिंह ने बतायी थी. जो कार्य प्रारंभ की तिथि 29 नवंबर 2023 से 28 अप्रैल 2025 तक 1.5 वर्ष में संवेदक अरुण देव कुमार की देखरेख में निर्माण कार्य होना तय हुआ था. वहीं एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस लाइन के जवानों के हौसला को बुलंद करते व उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब सभी जवान बहुत जल्द अपने घर में रहेंगे. इस मौके पर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह, दर्जन भर सदल-बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है