लड़की की शादी 18 वर्ष से नीचे नहीं करें

बाल विवाह मुक्त भारत का हुआ है शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:11 PM

मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 17- प्रतिनिधि, फारबिसगंज मानव अधिकार दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल व अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंड के आशा फैसिलिटेटर को बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त व मानव तस्करी मुक्त अररिया जिले को बनाने के उद्देश्य से सीएस डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में एक दिवसीय बच्चों की सुरक्षा व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम जागरण कल्याण भारती, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया, जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला स्वास्थ्य विभाग अररिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस मौके पर सीएस डॉ केके कश्यप ने कहा कि लड़की की शादी 18 वर्ष से नीचे नहीं, लड़का की शादी 21 वर्ष से नीचे नहीं होना चाहिए. यह कानूनन अपराध है. भारत सरकार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है. पूरा विश्व 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाता है. इस मानव मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाये. बच्चों को कैसे विद्यालय से जोड़ा जाये व उनकी सुरक्षा कैसे की जाये. उसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आप सभी आशा फैसिलिटेटर को निर्देशित है कि आप अपने-अपने पंचायत में व गांव में कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना अपने संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्ष को दें. जिससे हम सभी मिलकर बाल विवाह को रोकने में सफल हो पाएंगे. कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया. ———- विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर का शुभारंभ 18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर छह दिवसीय शिविर का शुभारंभ सोमवार से किया गया. इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया गया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए आज से आगामी 14 दिसंबर तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया कि फारबिसगंज प्रमंडल अंतर्गत दोनों अवर प्रमंडल, फारबिसगंज व नरपतगंज अंतर्गत कुल 72 पंचायतों में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि के लिए विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने के लिए अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version