डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा को लेकर मिला प्रशिक्षण

मरीजों को नहीं हो परेशानी इसकी दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:54 PM

फोटो:-7- प्रशिक्षण में शामिल चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व अस्पताल परिसर में ही स्थित प्रसव कक्ष में इलाज के लिए आने वाली प्रसव पीड़िताओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को लेकर बुधवार को एएनएम ट्रेनिंग स्कूल परिसर में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचे नेशनल एक्सटर्नल एसेसर एनक्यूएएस डॉ चंद्रकांत शेर खाने सहित टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर नेशनल एक्सटर्नल एसेसर डॉ शेर खाने ने मौजूद चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी कि अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बीच ही कैसे बेहतर से बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा सकता है. उन्होंने लक्ष्य प्रमाणीकरण कराने के लिए गुणवत्ता के संदर्भ में सुधारात्मक कार्य कराने की जो आवश्यकता है. उस पर महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए उस कमी को कैसे दूर किया जाये. इस पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एक स्थानीय पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य प्रमाणीकरण भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य है प्रसव कक्ष में प्रसव कराने के लिए आने वाली प्रसव पीड़िता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना,सुरक्षित मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशु के लिए प्रसव कक्ष में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना. इसलिए प्रशिक्षण के दौरान दौरान उन सभी बिंदुओं पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version