19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त

मरीज पहुंचने लगे क्लिनिक में

चौथे दिन खुले निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम फोटो-7- बैठक कर हड़ताल समाप्त करने की जानकारी देते डॉक्टर्स प्रतिनिधि,फारबिसगंज विगत दिनों प्रशासन ने शहर के सुभाष चौक के समीप स्थित शकुंतला आरोग्य केंद्र निजी नर्सिंग होम के सील को खोल दिये जाने व नर्सिंग होम के संचालक को उक्त नर्सिंग होम की चाबी सुपुर्द कर दिये जाने के बाद शहर के चिकित्सकों ने अपने आंदोलन को आंदोलन के चौथे दिन समाप्त कर दिया. अपने काम पर लौट गये. शहर में इलाज कराने के लिए तीन दिनों से भटक रहे मरीजों व उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है. इधर शनिवार को शहर के एक होटल के परिसर में आईएमए व भासा से जुड़े सभी निजी व सरकारी चिकित्सकों का एक आवश्यक बैठक की गयी. जिसमें विगत तीन दिनों से सफलतापूर्वक लगातार किये जा रहे आंदोलन व हड़ताल पर चर्चा की गयी. बैठक में आइएमए के राज्य सचिव सर्विस डॉक्टर्स विंग प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नर्सिंग होम को अवैध कह कर जो सील किया गया था. वह कार्रवाई विधि सम्मत सही नहीं था. डीएम साहब ने मामले को संज्ञान में लिया व तीन सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को रिपोर्ट भी दिया. जिसके बाद डीएम साहब के निर्देश पर उक्त नर्सिंग होम का सील भी खोल दिया है. नर्सिंग होम का सील खोल दिये जाने के बाद वे सभी चिकित्सकों अपने आंदोलन व हड़ताल को समाप्त कर काम पर लौट गये. शहर के शकुंतला आरोग्य केंद्र नामक निजी नर्सिंग होम के सील को पीएचसी प्रभारी सह दंडाधिकारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने खोल कर उक्त नर्सिंग होम का चाबी व ताला को नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर मनोरंजन शर्मा को शनिवार को सुपुर्द कर दिया. यही नहीं डॉ बसाक ने उक्त नर्सिंग होम कई रजिस्टर व अन्य आवश्यक कागजात आदि को भी जांच के लिए जब्त कर अपने साथ ले गये. मौके लार पूछे जाने पर डॉ बसाक ने बताया को जिलाधिकारी के द्वारा गठित जांच कमेटी व वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नर्सिंग होम का सील खोल कर चाबी डॉक्टर को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें