ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे पुलिस की हो बदनामी: एसपी

अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:26 PM

नये एसपी ने क्राइम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश पशु तस्करी, शराब व स्मैक तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाई :35- प्रतिनिधि, अररिया नव पदस्थापित एसपी अंजनी कुमार ने रविवार को अपनी पहली क्राइम मीटिंग में अपने मंसूबे से पुलिस पदाधिकारियों को रूब रू करा दिया. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जहां मासिक अपराध की समीक्षा की तो सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अररिया पशु तस्करी को लेकर बदनाम रहा है, ऐसे में इस बात का सभी थाना अध्यक्ष ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में पशु तस्कर आपकी निगाहों से नहीं बचें, यही नहीं शराब के कारोबारी व स्मैक सहित नशे के अन्य विकल्पों की तस्करी पर भी किसी भी सूरत में नहीं हो. उन्होंने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि मैं प्रतिदिन अगर कार्यालय में रहा तो आंगुतकों से जरूर मिलूंगा, यही नहीं अगर वे आवेदन देंगे तो इसकी पावती भी दूंगा, एसपी ने बताया कि थाना में भी आवेदनकर्ताओं को पावती देने की व्यवस्था की जायेगी. एसपी ने अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया कि वे अपराध नियंत्रण में कोई समझोता नहीं करेंगे तो पीड़ितों को भी न्याय दिलाने की पूरी व्यवस्था की जायेगी. इससे पूर्व एसपी ने विगत माह में थानाध्यक्षों द्वारा किये गये कार्य के अपराध नियंत्रण, कांड का निष्पादन, वारंट, कुर्की आदि कार्यों की समीक्षा की व कई दिशा निर्देश दिये. एसपी ने सभी लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करते हुये अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. जबकि एसडीपीओ, डीएसपी व अंचल निरीक्षक को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु दोनों डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, सार्जेंट मेजर, मेजर, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version