ग्रामीण क्षेत्रों में भी उठेगा डोर टू डोर कचरा: बीडीओ
मझुआ पंचायत के सभी वार्डों में शुरू
35- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर की तरह पंचायतों में भी कचरा उठाव के लिए हर गांव के हर घर में हरा व नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है. गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत फारबिसगंज के मझुआ पंचायत में गीला कचरा सूखा कचरा उठाव को लेकर गाड़ी को रवाना किया गया. बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन ठाकुर, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सफाई ई रिक्शा, ठेला को रवाना किया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के सभी वार्ड में ठेला व एक ई रिक्शा दिया गया है. वहीं इसका समुचित मॉनिटरिंग के लिए स्वच्छताग्राही व सफाई सुपरवाइजर का चयन हो चुका है. इन्हीं लोगों की देखरेख में इस योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. उन्होंने कहा प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह देना होगा. मुखिया आशा देवी ने कहा कि पंचायत के सभी 13 वार्डों में प्रत्येक दिन ठोस व तरल कचरा का उठाव किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिरंजन कुमार, मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, प्रतिनिधि कलानंद विश्वास, दिलीप मंडल, आवास सहायक पंकज, वार्ड सदस्य कौशल पासवान, कन्हैया मंडल, गणेश मंडल, निरंजन मंडल, राकेश मंडल, कुमारी किरण भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है