प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र में नियमित टीकाकरण को लेकर गर्भवती महिलाएं व शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. जीरो से पांच वर्ष तक बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के माध्यम से उन बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है, जो किसी कारण से टीकाकरण सारणी से छूटे हैं या वे बच्चे को किस माह में कौन सा टीका दिया जायेगा. इस कार्य के लिए प्रखंड क्षेत्र में एएनएम व सेविका को लेकर 82 टीम का गठन किया गया है. प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इसे ऑनलाइन करने के निर्देश है. जिससे शुरू होने वाले नियमित टीकाकरण अभियान के तहत चिन्हित बच्चों को शत प्रतिशत लाभ दिया जा सके. साथ हीं अभिभावकों से टीकाकरण संबंधी जानकारी ली जा रही है. यदि बच्चे का एक भी टीका छूटा है तो इसे सर्वे लिस्ट के तहत कवर किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के मनोज कुमार ने बताया कि अब यूविन एप के माध्यम से सभी बच्चों का टीकाकरण ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की व्यवस्था भी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है