जिले के विकास को प्रतिबद्ध है डबल इंजन की सरकार: सांसद

कई अस्पतालों का होगा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 8:11 PM

14.58 करोड़ की राशि से मजबूत हुआ जिला स्वास्थ्य विभाग फोटो:49-कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से जिले में दो एपीएचसी नौ एचडब्लूसी व छह प्री फैब अस्पताल का शुभारंभ किया गया. इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पटना स्थित आइजीआइएमएस से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये किया गया. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह जिला समाहरणालय सभागार अररिया में उपस्थित रहें, वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 50 शैय्या प्री फैब अस्पताल व कुसियारगांव में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ कर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विकसित अररिया के लिए स्वस्थ अररिया का निर्माण बेहद जरूरी है, इसी दिशा में आज हमारे अररिया को 2 एपीएचसी 9 एचडब्लूसी व 6 प्री फैब अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. आज हम सभी जिलावासियों के लिए हर्ष की बात है कि हमारी सरकार ने बेहतर व स्वस्थ अररिया के निर्माण के लिए 14.58 करोड़ की राशि से हमें सुरक्षित किया है, इसके लिए मैं केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. जिले में इन नये स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण से जहां जिले की जनता को उत्तम स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. वहीं यह सभी इकाई विकसित अररिया के निर्माण में भी सहायक साबित होगी. ———————– रांची में अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने जेनिथ पब्लिक स्कूल की टीम रवाना फोटो:50- रवानगी से पूर्व सभी खिलाड़ी स्कूल के निदेशक व प्रिंसिपल के साथ. प्रतिनिधि, जोगबनी सीबीएसई झारखंड व बिहार जोन के रांची मे होने जा रहे अंडर 17 कबड्डी क्लस्टर गेम में जेनिथ पब्लिक स्कूल के द्वारा 60 प्रशिक्षित बच्चों में 12 बच्चो का सलेक्शन कर खेल प्रशिक्षक विकास कुमार के साथ रांची की ओर रवाना किया गया. इन 12 बच्चों में ऋतिक कुमार, नयन विराजी, सतीश केशरी, जिशान, रेहान, अकबर, दिलशाद, रौशन राज, प्रिंस गुप्ता, अनुज कुमार, सत्यम कुमार, ऋषभ आनंद को पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत व प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया था, तब इनका सलेक्शन 60 बच्चों में किया गया. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान व खेल प्रशिक्षक विवेक कुमार व विकाश कुमार ने बताया कि इन सभी बच्चों को स्कूल की ओर से कबड्डी खेलने के लिये शानदार किट दिया गया है, साथ हीं सभी खिलाड़ियों को जीत कर आने की शुभकामना देकर विदा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version