दहेजलोभियों ने कर दी विवाहिता की हत्या
रपतगंज प्रखंड क्षेत्र की नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में महज तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग में शादी होने के बाद दो महीने की गर्भवती नवविवाहिता की पीट-पीट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है
प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में महज तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग में शादी होने के बाद दो महीने की गर्भवती नवविवाहिता की पीट-पीट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले में मृतका की मां आरती देवी ने नरपतगंज थाना में पति समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसकी 21 वर्षीय पुत्री नेहा देवी का गांव के ही संजय राय के साथ विगत 03 महीने पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. इस दौरान मृतका दो माह की गर्भवती भी थी. शादी के बाद पांच लाख दहेज की मांग को लेकर उसके साथ बराबर मारपीट की जाती थी. दर्ज प्राथमिकी में मां ने बताया कि सोमवार की संध्या करीब 06 बजे शाम में उसका दामाद संजय राय उसकी बेटी को बहदवास हालत में लेकर अस्पताल की ओर जा रहा था, बिना कुछ बताये वह उसकी बेटी को लेकर इलाज करने की बात कह कर चला गया, बाद में उसकी बेटी की मौत पर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ससुराल पक्षों के लोगों ने उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. नव पदस्थापित सीएस का जोरदार स्वागत, स्वच्छ व निष्पक्ष स्वास्थ्य सेवा संचालन की उम्मीद अररिया. सदर अस्पताल में नये सीएस डॉ कृष्ण कुमार कश्यप को पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. अररिया नगर परिषद की ओर से स्वास्थ्य सेवा का प्रतिनिधित्व कर रहे रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ प्रभाष कुमार करण ने जिले के सभी चिकित्सकों की उपस्थिति में नवपदस्थापित सीएस को गले में फूल माला पहना व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ हीं उनसे पूरे जिला में स्वच्छ व निष्पक्ष स्वास्थ्य सेवा संचालित करने की कामना की गयी. इस दौरान सीएस डॉ केके कश्यप ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. मौके पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है