दर्जनों बीपीएससी शिक्षकों को किया सम्मानित

सम्मानित शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:40 PM

:32-प्रतिनिधि, परवाहा मकर संक्रांति के मौके पर बीपीएससी से चयनित लगभग दो दर्जन शिक्षकों को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण स्थित पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया कुणाल कृष्ण गुड्डू ने एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में मुखिया के अलावा जिप सदस्य अमन राज, उपमुखिया पांडव मंडल , पंसस रमण कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय बुद्धिजीवी सहित जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों ने भाग लिया. साथ ही बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को बारी -बारी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने के बाद नवचयनित शिक्षकों के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी. मौके पर मुखिया कुणाल कृष्ण गुड्डू व जिप सदस्य आकाश राज ने बताया कि समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों का सम्मान काफी ऊंचा होता है, हमलोगों को चाहिए कि समय – समय पर शिक्षा का अलख जगाने वाले गुरुजी को सम्मान देकर उनका उत्साह वर्धन करें. सम्मानित किये जाने वाले बीपीएससी शिक्षकों में सत्यकेतु रमण, मनीष कुमार, विप्लव विभु, कुमोद कुमार, रंजीत कुमार राणा, राजा कुमार राम, आशिकी कुमारी, संगीता कुमारी, वंदना सिंह, अर्चना कुमारी, नूतन कुमारी, रूबी कुमारी, स्नेहा कुमारी, मधु कुमारी, रूपम कुमारी, ललन कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version