एसपी के जनता दरबार में दर्जनों मामलों की हुई सुनवाई

छह मामलों का हुआ आन द स्पाट निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:14 PM

फोटो:-9- फरियादियों की सुनवाई करते एसपी अमित रंजन प्रतिनिधि, अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित रंजन द्वारा शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों फरियादियों के मामले की जन सुनवाई की गयी. एसपी ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या एसपी के समक्ष रखी. जिसपर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. वहीं आधा दर्जन मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. शेष मामले को संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा गया. एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार के जो भी मामले जाते हैं. उसे त्वरित गति से निष्पादन कर जानकारी दें. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार दैनिक जनता दरबार का आयोजन का किया जा रहा है. जिससे अधिक अधिक से मामले की जन सुनवाई संभव हो सके व दूरदराज से आये फरियादियों को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version