दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

सभी प्रखंडों के अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:42 PM
an image

लोजपा (रा) ने बैठक आयोजित कर संगठन विस्तार का किया कार्य 13- प्रतिनिधि, अररिया लोजपा (रा) की एक बैठक बस स्टैंड स्थित एक होटल में सोमवार को आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास के लेबर सेल के राष्ट्रीय सचिव मो अजीम, बिहार प्रदेश के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर पासवान उपस्थित थे. इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार का कार्य किया गया. जिसमें 02 दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी का पदाधिकारी बनाया गया. सभी प्रखंडों के अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी. साथ ही दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव अमित आनंद, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष अमित सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष मनीष सूर्यभारती, युवा अध्यक्ष मो मुकरीब, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शमशाद राही, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो अजमल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीरज राय ,प्रतीक राय, यशराज, सौरभ कुमार गुप्ता, मणिकांत शर्मा, रवि कुमार गुप्ता, राहुल ऋषभ, ओम प्रकाश पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version