परीक्षा फॉर्म भरने से दर्जनों छात्र वंचित
नयी तिथि जारी करने की मांग
अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया का एक शिष्टमंडल नगर मंत्री अंकित झा के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें नगर मंत्री ने सिंडिकेट सदस्य को जानकारी देते हुए बताया कि पीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा फॉर्म किसी कारण से नहीं भरा जा सका है. जिससे ऐसे दर्जनों छात्र व छात्राएं स्नातक पार्ट 03 का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं. उन्होंने सिंडिकेट सदस्य से आग्रह किया है कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए कम से कम एक दिन के लिए स्नातक तृतीय खंड का फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय से जारी करायी जाये. जिसमें सिंडिकेट सदस्य एमपी सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए उनके द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत वार्ता कर कम से कम एक दिन के लिए स्नातक तृतीय खंड के फॉर्म भरने की तिथि को जारी कराया जायेगा. साथ ही एमपी सिंह ने कहा कि हो सकता है, 14 मई को ही पीयू द्वारा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी जाये. मौके पर शिष्टमंडल में अंकित कुमार झा, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश व प्रिंस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है