दर्जनों युवाओं ने की जदयू की सदस्यता ग्रहण, प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत

बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान की मौजूदगी में अररिया के दर्जनों युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:34 PM

अररिया. बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान की मौजूदगी में अररिया के दर्जनों युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. अररिया डाक बंगला में जिला जदयू अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष डॉ एम आलम की मौजूदगी में अररिया के वरीय अधिवक्ता अजीम पठान व युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो बाबुल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी व मेजर इकबाल हैदर ने दोनों नेताओं को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराया. माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर अज़ीम पठान अधिवक्ता व बाबुल ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के 19 साल के कार्यों व बिहार में किये गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है. क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दर्जनों कल्याणकारी कार्य किये हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ एम आलम ने कहा कि आज तेजी से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जो न्याय किया है. दर्जनों योजनाएं चलाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. मौके पर मो जियाउल्लाह सहित दर्जनों युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version