फॉलोअप प्राथमिकी में मुख्य आरोपित हैं डीपीओ, बीते गुरुवार को पूर्णिया महिला थाना पुलिस अरेस्ट करने पहुंची थी उनके कार्यालय 43-44- प्रतिनिधि, अररिया सर्व शिक्षा अभियान अररिया में कार्यरत डीपीओ राशिद नवाज की पत्नी लाडली खातून ने पूर्णिया महिला थाने में अपने पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज प्रताड़ना व ससुराल में मारपीट कर भगाने का मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर गुरुवार को पूर्णिया महिला थाना पुलिस में शामिल सुधा कुमारी अरेस्ट वारंट लेकर डीपीओ राशिद नवाज की गिरफ्तारी को लेकर अररिया पहुंची थी. हालांकि कार्यालय समय समाप्ति के बाद डीपीओ के कार्यालय में नहीं रहने को लेकर उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी. वहीं डीपीओ की पत्नी ने 29 अक्तूबर 2024 में तत्कालीन पूर्णिया एसपी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगायी थी. पूर्णिया महिला थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि सहायक खजांची थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलोनी माधोपाड़ा निवासी आरएल कॉलेज माधवनगर के प्रिंसिपल डॉ मो कमाल के बेटे राशिद नवाज से 2017 में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी हुई थी. फिलहाल अररिया में सर्व शिक्षा अभियान में राशिद नवाज डीपीओ पद पर कार्यरत हैं. लाडली का आरोप है कि उनके ससुराल वालों ने काफी बेरहमी से मारपीट करते थे वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी. उनके पति राशिद नवाज धमकी देते हैं कि मैं अररिया में डीपीओ हूं व मेरे पिता प्रिसिंपल हैं. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगी. पीड़िता ने पूर्णिया महिला थाने में आवेदन देकर पति राशिद नवाज, ससुर मो कमाल, सास रूना परवीन, देवर शाहिद नवाज पर दहेज के खातिर मारपीट व घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि डीपीओ राशिद नवाज के पिता प्रिंसिपल प्रो कमाल वर्तमान में पूर्णिया के माधवनगर में कार्यरत हैं. अगर जमानत पर हैं तो जमा करायें कागजात: महिला थाना अध्यक्ष पूर्णिया महिला थाना पुलिस सुधा कुमारी ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता लाडली खातून के आवेदन में पति राशिद नवाज सहित ससुर, सास व देवर पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें न्यायालय के आदेश से निर्गत वारंट पर उनकी गिरफ्तारी करने अररिया पहुंची हैं. जहां स्थानीय नगर थाना पुलिस को मदद से डीपीओ राशिद नवाज की गिरफ्तारी करनी है. जब सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय पहुंची तो डीपीओ कार्यालय में नहीं पाये गये. कार्यालय कर्मी को मैसेज देते हुये उन्हें महिला थाना में मुलाकात करने को कहा गया है. यदि वे जमानत लिए हुए हैं तो कागजात लेकर महिला थाना पूर्णिया पहुंचे. कहते हैं डीपीओ राशिद नवाज, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित है, इस मामले में न्यायालय का जो आदेश होगा वह सर्वमान्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है