Loading election data...

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले डीपीआरओ व बीपीआरओ की बैठक संपन्न

14 सितंबर को लगेगा लोक अदालत

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 7:02 PM

फोटो:-2- बैठक में मौजूद डीएलएसए सेक्रेटरी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर पुराने सीजेएम बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित डीएलएसए कार्यालय में आगामी 14 सितंबर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर डीपीआरओ व बीपीआरओ के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से सुलहनीय मामलों की सूची जल्द से जल्द मांगी है. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़चढ़ कर भागीदारी रखने का भी निर्देश दिया है. मौके पर डीपीआरओ सहित कुर्साकांटा व फारबिसगंज के बीपीआरओ ने आश्वस्त किया है कि इस बार अधिकाधिक मामलों का निबटारा समझौते के आलोक में किया जायेगा. ————————————— ट्रेंड मेडिएटर्स ने डीएलएसए सेक्रेटरी से की पुलिस बल की मांग फोटो:-3- ट्रेंड मेडिएटर्स की बातों को सुनते डीएलएसए सेक्रेटरी. प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में संचालित जिला मेडिएशन फोरम के सभी सातों मेडिएटर्स पदाधिकारियों ने अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें लिखित रूप में अवगत कराया. इस दौरान डीएलएसए सेक्रेटरी सभी सातों ट्रेंड मेडिएटर्स अधिवक्ता से रूबरू हो उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना. बैठक के माध्यम से सीनियर ट्रेंड मेडिएटर्स कुमारी बिना ने कहा कि मेडिएशन के दौरान उपस्थित पक्षकारों व उनके संबंधियों के बीच मारपीट तक का नौबत आ जाता है. शांति बनी रहे इसके लिए मेडिएशन संचालन के समय पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होना जरुरी है. वहीं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में वे जिला जज के समक्ष अर्जी को रखेंगे. वहीं आगामी 14 सितंबर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर भी डीएलएसए सेक्रेटरी ने उपस्थित सभी मेडिएटर्स से निवेदन किया कि आप सभी अपने-अपने न्यायार्थियों के सुलहनीय मामलों के निपटारे के लिए सफलता पूर्वक प्रयास कीजिए. ताकि अधिकाधिक मामलों का निपटारा किया जा सके. ट्रेंड मेडिएटर्स ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत में उचित सहयोग देने की बात कही. मौके पर मेडिएटर्स क्रमशः कुमारी वीणा, विनीत प्रकाश, नीरज प्रसाद, विनय कुमार झा, श्रवण कुमार झा, कुमारी कामिनी, ठाकुर शंकर कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version