डॉ दिलीप जायसवाल का होगा अभिनंदन: आलोक

स्वागत को लेकर चल रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:04 PM

14-प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिला एनडीए गठबंधन की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के निमित्त प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अररिया पधार रहे बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह इस क्षेत्र के जनप्रिय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल व एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्षों के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की जा रही है. अररिया जिले के चरघरिया बॉर्डर से अररिया कॉलेज स्टेडियम तक दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया जायेगा. अररिया जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड स्थित आलोक कुमार भगत के निजी प्रतिष्ठान के परिसर में भव्य अभिनंदन किया जायेगा. स्वागत कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version