22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ एमपी गुप्ता अध्यक्ष, तो डॉ मो अतहर बने सचिव

सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

आइएमए चुनाव

फोटो:35- आइएमए के बैठक में मौजूद फारबिसगंज के चिकित्सक.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज चिकित्सकों का संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फारबिसगंज इकाई के संगठनात्मक चुनाव को लेकर शहर के एक होटल के सभा भवन में आइएमए से जुड़े फारबिसगंज के डाॅक्टरों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान ही आइएमए के राज्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में आइएमए के फारबिसगंज इकाई का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुआ. उक्त चुनाव में मौजूद चिकित्सकों ने डॉ एमपी गुप्ता को आइएमए फारबिसगंज इकाई का अध्यक्ष, डॉ मो अतहर को सचिव व डॉ मो के अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि डॉ सीताराम साह को संरक्षक बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक उपाध्यक्ष के पद पर डॉ यूसी मंडल, डॉ संजीव कुमार को व संयुक्त सचिव के पद पर डॉ रेशमा रजा, डॉ सैकेत तलफदार को और पीआरओ के पद पर डॉ आनंद कुमार को चुना गया. यही नहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉ सीताराम साह, डॉ विनोद कुमार मिश्रा, डॉ बीके ठाकुर, डॉ हरि किशोर सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ मनोज निरंजन, डॉ मुन्ना कुमार, डॉ अब्दुर्ररहमान को चुना गया. सेंट्रल रिप्रजेंटेटिव के पद पर डॉ नीलेश प्रधान, स्टेट रिप्रजेंटेटिव के पद पर डॉ सरबजीत निरंजन का चयन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सकों में डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ जीएन चौपाल, डॉ दीपेश देव, डॉ मनोरंजन शर्मा, डॉ विजय वर्गिजस सहित आइएमए से जुड़े अन्य कई चिकित्सक मौजूद थे. बताया जाता है कि आइएमए फारबिसगंज इकाई का यह चुनाव लगभग 15 वर्षो के बाद हुआ है.

उवि बरदाहा में गुरु गोष्ठी का आयोजन

:36-सिकटी. प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरदाहा में डीएम के निर्देश पर सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ रोहित कुमार चौरसिया ने किया. गोष्ठी में आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा के प्रधानाध्यापक राजेश मिश्र, नदीम सिद्धिकी, प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुये. गोष्ठी में बीइओ ने कहा कि विद्यालय एक परिवार की तरह है व इसका कुशल प्रबंधन आवश्यक है. आज प्रखंड क्षेत्र का आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा अपने उचित प्रबंधन को लेकर विशेष स्थान रखता है. सभी विद्यालयों को इससे सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूर्व डीएम इनायत खान भी यहां की विधि-व्यवस्था से काफी प्रभावित हुईं थी. गोष्ठी में शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिये. कहा गया कि सभी विद्यालय में लंच के बाद अधिकतर बच्चे घर चले जाते हैं. विद्यालय में बच्चों का ठहराव कैसे हो, इस पर संकुल समन्वयकों व शिक्षकों से बच्चों के ठहराव पर रणनीति तय की गई. गुरु गोष्ठी में बीइओ ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक छात्रवृत्ति वितरण का उपयोगिता अविलंब जमा करने का निर्देश दिया.

—————–

डेमू ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग

फारबिसगंज. सहरसा-सरायगढ़ ललित ग्राम डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग तेज हो गई है. स्थानीय लोगों ने डीआरएम समस्तीपुर से इसके विस्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस रेलखंड पर छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाये. स्थानीय लोगों ने कहा कि गाड़ी संख्या 05524/05523 का परिचालन फारबिसगंज से हो जिससे इस इलाके के लोगों को इस का लाभ मिल सके. दुर्गा पूजा, दिपावली व छठ पर्व को देखते हुये इस रेलखंड पर इस ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करना अति आवश्यक है. लोगों ने भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से पटना राजधानी के लिए वाया कटिहार तक एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रात में शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें