Loading election data...

नप क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था चरमराई

गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:12 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी. जगह-जगह पानी की व्यवस्था के लिए स्टॉल बनाया गया. लेकिन सोमवार को अधिकांश जगहों पर दोपहर बारह बजे तक पानी की व्यवस्था नहीं दिखाई दिया. शहर के रेलवे स्टेशन, पटेल चौक समेत अन्य जगहों पर पानी का जार लगा दिखा. सबसे बड़ी बात यह है की अधिकांश जगहों पर पानी का जार मिनटों में खाली हो गया. कई जगहों पर लोगों ने कहा दोपहर बारह बजे तक पानी की व्यवस्था नहीं दिख रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गयी है वह लोगों को इस गर्मी में राहत देने वाली है. लेकिन इस का सही से देखभाल नहीं होने से वहीं पानी का जार लगा है तो कहीं खाली डिब्बा पड़ा है. कई जगहों पर तो दोपहर तक पानी की आपूर्ति भी नहीं की जा सकती. नगर परिषद क्षेत्र के छुआपट्टी चौक पर लोगों ने कहा पानी का स्टाल लगा दिया गया है. लेकिन पानी नदारत है. मामले को लेकर की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा सभी जगहों पर पानी की आपूर्ति सही तरीके से हो इसके लिए अधिकारियों को कहा गया है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version