70 बोरा यूरिया के साथ चालक गिरफ्तार
गश्ती के दौरान मिली सफलता
-13प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना के घूरना-अचरा मार्ग में जटवारा के समीप एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना बीओपी जवानों ने एक पिकअप वाहन सहित 70 बोरी यूरिया खाद को जब्त कर लिया. वहीं इस कार्रवाई में पिकअप वाहन चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया. यह जब्ती घूरना बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात सहायक सेनानायक अर्जुन अड़नुर के नेतृत्व में की गयी है. उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान यह लोग भारतीय रासायनिक यूरिया खाद को नेपाल में प्रवेश कराने की फिराक में थे. एसएसबी ने बताया कि जब्त यूरिया खाद सीमावर्ती क्षेत्र के घूरना का किसी खाद माफिया का बताया जा रहा है. बताया कि खाद माफिया तस्करी के माध्यम से यूरिया नेपाल भेजा करता है. लगातार तस्करी शिकायत मिल रही थी जब्त खाद को नरपतगंज कृषि विभाग के हवाले किया गया है नरपतगंज कृषि विभाग के समन्वयक धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि घूरना थाना में पिकअप वाहन समेत चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चालक फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा वार्ड संख्या 15 निवासी अंजार आलम पिता असीमुद्दीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है