सड़क दुर्घटना में घायल खलासी की मौत
बोधगया निवासी है मृतक खलासी
परवाहा. बुधवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पर बड़हारा चौक के समीप ट्रक का चक्का को ठीक कर रहे एक खलासी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे खलासी ट्रक में फंस गया. गंभीर रूप से घायल खलासी को स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में ट्रक से निकाला गया, इसके बाद इलाज के लिए रानीगंज लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. रास्ते में जाने में क्रम में मौत हो गयी. मृतक खलासी की पहचान बोधगया निवासी दीपक कुमार (24) पिता प्रवेश यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. —————- हाइटेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत फोटो:45- घटनास्थल पर जुटी ग्रामीण व परिजन. प्रतिनिधि, भरगामा सिरसिया कला पंचायत होकर गुजरने वाली जेबीसी नहर के पश्चिम ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार के गिरने से एक व्यक्ति समेत दो भैंस की मौत हो गयी. मृतक 70 वर्षीय लक्ष्मी यादव पैकपार पंचायत के वार्ड एक का निवासी है. घटना शुक्रवार की संध्या की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. इधर भरगामा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया. घटना के संबंध में बताया गया कि लक्ष्मी यादव अपने घर से उत्तर जेबीसी नहर से पश्चिम अपने भैंस को चरा रहा था. इसी दौरान ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार उसके शरीर पर गिर गया. जिसके संपर्क में आने से तत्काल घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गसी. वहीं दो भैंस की भी मौत हो गयी. पत्नी उर्मिला देवी के चीत्कार ने पूरे गांव का माहौल गमगीन कर दिया. वहीं पुत्र व पुत्री के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ——————- बाइक की चोरी अररिया. एसपी आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक फोटोस्टेट दुकान के बाहर लगी बाइक की चोरी कर ली. इसको लेकर पीड़ित बाइक मालिक आश्रम रोड महादेव चौक निवासी जय प्रकाश विश्वास पिता जीतन लाल विश्वास ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने बाइक संख्या बीआर 39 एम 4909 के चोरी होने की सूचना दी है व बाइक के खोजबीन का गुहार नगर थाना पुलिस से लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है