डीआरएम ने फारबिसगंज स्टेशन का किया निरीक्षण

स्टेशन को रखें साफ सुथरा

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 6:42 PM

स्टेशन प्रबंधक को दिये कई निर्देश फोटो-5- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे कटिहार के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरते ही स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने उनका स्वागत किया. इस क्रम में डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के क्रम में स्टेशन प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन सैलून से जोगबनी के लिए प्रस्थान कर गये. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन टू शुभांकर राय, सीनियर डीसीएम डीसी कालिता, सीएमआई राजा कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पूर्णिया सोहन पाल, स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे. ————– सामाजिक कार्यकर्ता को किया सम्मानित फोटो-6- सम्मानित करते संस्था के सदस्य. फारबिसगंज. स्थानीय शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय बागीचा चौक के समीप शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में भक्त जनों के द्वारा पंडित मेघन मिश्रा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धापूर्वक विश्वामित्र की जयंती मनायी. इस मौके पर मौजूद लोगों ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया. कमेटी के द्वारा पांच युवा सक्रिय कार्यकर्ताओं शिव नारायण राय उर्फ सीमा राय,पंकज कुमार झा,पप्पू मेहता,परितोष कुमार व राहुल कुमार सिंह को भगवा अंगवस्त्र गमछा महादेव का फोटो धार्मिक पुस्तक आदि प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version