रंगोली प्रतियोगिता में द्रोण हाउस रहा प्रथम
गीत संगीत प्रस्तुत कर मोहा मन
फोटो-11- रंगोली के साथ प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएं. प्रतिनिधि, जोगबनी जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में दीपावली के पावन अवसर पर चारों हाऊस के बीच शानदार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को चारों हाऊस आर्यभट्ट हाऊस, बुद्धा हाऊस, चाणक्य हाऊस व द्रोण हाऊस के क्लास 7, 8, 9 व 10 की छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में द्रोण हाऊस के बच्चियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की रंगोली बनाकर प्रथम स्थान, बुद्धा हाऊस ने अहिंसा के महान दार्शनिक भगवान बुद्ध की रंगोली बनाकर दूसरा स्थान व चाणक्य हाऊस ने भगवान राधे- श्याम की रंगोली बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. चारों हाऊस को प्रिंसिपल कविता खान व निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. बच्चों ने भी एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. इस मौके पर प्रिंसिपल कविता खान ने सभी शिक्षकों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. ———- छात्र-छात्राओं ने पेश की आकर्षक झांकी फोटो-12-मवि दरगाहीगंज में छठ पर्व की झांकी प्रस्तुत करते. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दरगाहीगंज में बुधवार को दीपावली से पूर्व बुधवार को छठ महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने पेश की आकर्षक झांकी. इस दौरान बच्चों के द्वारा छठ को लेकर विभिन्न झांकी प्रस्तुत की गयी. इस तरह विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक व अभिभावक ने हर्ष प्रकट किया. प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने बताया कि दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विद्यालय में सभी बच्चों को शुभकामना के साथ छठ महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकी पेश की. इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है