दवा व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, घटना में शामिल सभी छह अपराधी गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:33 PM

फोटो:-31- गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. फोटो:-32- बरामद सामान. प्रतिनिधि, अररिया बीते शनिवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी पट्टी में दवा व्यवसायी दीपक भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें 48 घंटे के भीतर एसपी अमित रंजन की अगुवाई में विशेष टीम का गठन करते हुए अंतरजिला सहित जिला से छह अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. जिसमें बुधवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. बताया कि दीपक भगत की हत्या की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, अररिया थाना, एफएसएल व डीआइयू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया. इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 539/24 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू की गयी. कांड के उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, डीआइयू के साथ एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर आसूचना संकलन के बाद घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना निवासी प्रिंस कुमार उर्फ पिस्टल यादव (18) पिता प्रमोद कुमार यादव, देवा कुमार (19) पिता गुड्डु यादव व मो साहिल पिता मोईन सहित पूर्णिया जिला के रूपौली थाना निवासी आर्यण कुमार (19) पिता सुरेश महतो, अररिया जिला के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर वार्ड संख्या 02 निवासी छोटू कुमार उर्फ निशांत यादव (20) पिता जगदीश यादव व सोनू कुमार (19) पिता जागेशवर मंडल उक्त हत्याकांड में शरीक है. इस घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त देसी पिस्टल के साथ छह कारतूस, 02 बाइक, 08 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के समय पहने हुए कपड़े को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. बताया गया कि सभी अपराधी का पूर्व से भी हत्या, लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध में आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी. छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में पुअनि मनिष कुमार, पुअनि कुमार ऋषिराज, पुअनि अंकुर, पुअनि विवेक प्रसाद, पुअनि नागेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version