जोकीहाट. गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 06 में मसी व मसूद के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा व टेबलेट जब्त किया है, जबकि पुलिस को देखते ही सभी तस्कर घर छोड़कर फरार हो गये. जोकीहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात छापामारी कर मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 06 के मसी व मसूद दोनों पिता मुस्ताक के घर से अलग-अलग कार्टून में रखा कोरेक्स 137.500 लीटर बरामद किया गया जबकि नशा के रूप में उपयोग में लाया जाने वाला 14 हजार सात सौ पीस टैबलेट पाया गया. तीसरा आरोपित महलगांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का असगर है जिसे पुलिस ने नशीली दवा डिलीवरी देने के मामले में आरोपित बनाया है. पुलिस की भनक लगते ही तीनों फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. नशीली दवा जब्त करने में सब इंस्पेक्टर नीतेश कुमार सिंह व जवान थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नशीले पदार्थों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. लेकिन लगातार जोकीहाट व महलगांव पुलिस द्वारा नशीली दवा की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने से तस्करों की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है.
BREAKING NEWS
दो तस्करों के घर से नशीली दवा जब्त
तीनों तस्कर फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement