संवेदक की लापरवाही, धूल-कण से हो रही आमजनों को परेशानी
उद्घाटन के बाद संवेदक के द्वारा उक्त सड़क को पूर्ण रूपेण तोड़कर कार्य शुरू किया गया.
समस्या: संवेदक की लापरवाही, धूल-कण से हो रही आमजनों को परेशानी – विगत 10 वर्षों से लोग बड़े-बड़े गड्ढों से थे परेशान, अब धूल-कण से हो रहे हैं परेशान – आसपास के घरों के लोगों का रहना हुआ दुश्वार, सांस लेने में हो रही परेशानी अररिया जिला मुख्यालय स्थित एनएच 57 से अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का 03 करोड़ 93 लाख की लागत से काफी जद्दोजहद के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया. लेकिन संवेदक की लापरवाही की वजह से आमजनों को अब भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर उक्त सड़क किनारे रह रहे लोगों को घर में रहकर सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. इसको लेकर जिले के सामाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा अररिया ने सदर एसडीओ अनिकेत कुमार को एक पत्र लिखकर जल्द से जल्द पहल करने की मांग की है. पत्र में मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने लिखा है कि अररिया एनएच 57 से अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का महीनों पूर्व 24 सितंबर 2024 को बड़े जोर शोर से उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन के बाद संवेदक के द्वारा उक्त सड़क को पूर्ण रूपेण तोड़कर कार्य शुरू किया गया. वर्तमान निर्माण कार्य में यात्री सुविधा को नजर अंदाज किया गया है. उक्त मार्ग में रोजाना सैकड़ों वाहन का आवागमन होता है. जिस वजह से उक्त सड़क पर सुबह से शाम तक धूलकण उड़ते रहते हैं. इस धूल कण से जहां दुर्घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है. वहीं आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंखों में धूल कण पर जाने के कारण कई छोटे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं उक्त सड़क के आसपास के घरों में लोगों को सांस लेना दुश्वार हो रहा है. दिनभर धूलकण से मिश्रित हवा में सांस लेने को स्थानीय लोग सहित दुकानदार विवश है. जबकि विगत 10 वर्षों से उक्त सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढों से लोग परेशान थे. अब निविदा हो जाने के बाद से धूलकण से लोग परेशान हैं. 03 करोड़ 93 लाख की लागत से बनने वाले उक्त सड़क में पानी के छिड़काव की भी व्यवस्था नहीं है. उक्त सड़क निर्माण का कार्य लेने वाले संवेदक के द्वारा उक्त मार्ग में कम से कम सुबह-शाम पानी का छिड़काव करना चाहिए था. लेकिन संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. जो नियमानुसार गलत है. मोर्चा अध्यक्ष गगन झा ने सदर एसडीओ से पत्र माध्यम से मांग किया है कि उक्त संवेदक से जल्द से जल्द कार्य को सड़क कार्य प्रगति में लाने व सुबह-शाम पानी का छिड़काव उक्त मार्ग में करने का विभागीय आदेश निर्गत किया जाये. ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर संभव हो सके. साथ ही आम जनों को इस धूल कण से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है