इल्म दीन का हासिल करना हर मुसलमान पर फर्ज
जलसे में उमड़ी लोगों की भीड़
-12- प्रतिनिधि, भरगामा बुधवार के रात्रि प्रखंड के बीरनगर पंचायत के अकरथापा मैदान में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों अकीदतमंद उमड़ पड़े. जबकि मंच पर मौजूद मुफ्ती व मौलाना ने अपने विचार रखा. शिक्षा वो दौलत है जो इंसान को इंसान बना देती है. इल्म हासिल करना है हर इंसान पर फर्ज है. एक दिल में डर व इमान एक साथ नहीं रह सकता. जिसके पास इमान की ताकत है. वो इंसान दुनिया की कोई ताकत के सामने नहीं झुकता है. वो सिर्फ खुदा के सामने अपना सर झुकाता है. इल्म दीन का हासिल करना हर मुसलमान मर्द-औरत पर फर्ज, इल्म के बगैर दुनिया की कोई भी कौन तरक्की नहीं कर सकती है. उक्त बातें मौलाना महबूब मजाहरी ने तहफ्फुज औकाफ व दस्तारवंदी कांफ्रेंस में जलसा को खिताब करते हुए कही है. जलसा की अध्यक्षता नसर अहमद बनारसी उत्तर प्रदेश ने की. जबकि नजामत संचालन अंसार कमर व रागीब यासीनी ने संयुक्त रूप से किया है. जलसा को ऐनुल हक दानिश, हज़रत मौलाना बलाल अहमद काशमी, मुफ्ती तबारक हुसैन साहब, मुफ्ती सफिउल्लाह साहब, भागलपुर, नौशाद क़ासमी, मुफ्ती अतहरूल क़ासमी आदि मौलानाओं ने भी जलसा को संबोधित किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधी शाहनवाज आलम , जुनेद डिलर, सरपंच आजम साहब,मौलवी नसीब साहब, मास्टर निहाल उद्दीन साहब ने मो तारिक, मो जावेद, की मुख्य रूप से उपस्थित थे. ——— विद्यालय से चावल, बर्तन व सिलेंडर की चोरी भरगामा. बुधवार की रात सत्यनारायण मेहता प्रावि सुकेला चौरा में बीते रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार ने भरगामा थाना सहित विभागीय अधिकारी को आवेदन दिया है. प्रधान शिक्षक ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय पर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के रसोई सह भंडार कक्ष का ताला टूटा हुआ था. भंडार कक्ष का ताला तोड़कर कमरे से खाने की थाली 75 पीस, दो पीस भरा सिलेंडर, गैस चुल्हा, दो बैग एमडीएम का चावल सहित स्टील बर्तन पुरा सेट की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि पचास हजार रुपए मूल्य की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिली है. जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है