22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्विजदेनी क्लब ने किया सम्मान समारोह आयोजित

हितैषी सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को किया गया सम्मानित

38-प्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय संस्था द्विजदेनी क्लब द्वारा वरिष्ठ बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप अवस्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में विश्व हिंदी दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड हरिपुर पंचायत के डाक हरिपुर निवासी हितैषी सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सदानंद मेहता, उपाध्यक्ष प्रियंका वर्मा, सदस्य देवनारायण मेहता व अजय कुमार मल्लिक को समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें आदि भेंट कर क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव, संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी, हर्ष नारायण दास, निशा पाठक के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें हेमंत यादव व बिनोद कुमार तिवारी ने विश्व हिंदी दिवस के संदर्भ में मौजूद लोगों को जानकारी दिया. कहा कि विश्व हिंदी दिवस हर वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी का प्रचार- प्रसार करना, जागरूकता फैलाना व विश्व में हिंदी को एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाना है. 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी बोली गयी थी. 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाया था तभी से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद ठाकुर व सुनील दास ने कविता पाठ कर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रामजी मिश्र, पुरुषोत्तम प्रसाद चौधरी, शिवराम साह, सतीश झा, डॉ रामानंद अंकुर, मनीष राज, सूर्यानंद पासवान, शिवनारायण चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें