राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

आपदा से बचने के लिए झुको ढको व पकड़ो का दिया नारा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:45 PM

-11- प्रतिनिधि, अररिया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 से 21 जनवरी के बीच भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस गतिविधियों के माध्यम से छात्रों व शिक्षकों को भूकंप से संबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो आमीले इस्लाम ने बच्चों को भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए झुको ढको व पकड़ो का नारा दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रो प्राची रॉय के द्वारा विशेष प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को भूकंप के पहले, भूकंप के दौरान व भूकंप के बाद की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यह प्रस्तुति छात्रों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद व प्रेरणादायक रही. भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव व सुरक्षा उपायों को समझाने के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये वीडियो व फोटो स्लाइड्स का प्रदर्शन किया गया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने रचनात्मक विचारों व संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए भूकंप सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया. जागरूकता रैली के दौरान छात्रों ने स्लोगन व पोस्टरों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version