शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार को लेकर तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग: डीईओ
डीईओ ने की समीक्षा बैठक
बच्चों को दें बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 1-प्रतिनिधि, अररिया आगामी शैक्षणिक सत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षा विभाग अभी से ही तैयारी में जुट गया है. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो व उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो ये विभाग की प्राथमिकता होगी. डीईओ संजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी नौ प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की समीक्षा बैठक अररिया में गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन फारबिसगंज अनुमंडल के भरगामा, नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने खासतौर से आगामी 2025-26 शैक्षणिक सत्र में बच्चों के लिए एकेडमिक कैलेंडर बनाया जा रहा. ताकि वर्ग वार पढ़ने वाले बच्चों को उनके सिलेबस के अनुसार शिक्षा प्रदान कर सके. साथ ही उन्होंने बताया कि कौन शिक्षक किस वर्ग के कौन सा विषय पढ़ायेंगे. इसकी भी तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में जितने भी बदलाव हो रहे हैं. उसका मात्र एक कारण है कि शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करें. बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. समय की पाबंदी कैसे सुनिश्चित हों इसपर भी चर्चा हुई. डीइओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र में हर प्रखंड से एक विद्यालय को गोद लिया जायेगा. जहां विभाग की कोशिश होगी कि वहां पढ़ने वाले मैट्रिक के छात्र-छात्राएं सत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त करें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अपार कार्ड को लेकर जो जिला का परफॉर्मेंस है वह कुछ तकनीकी कारणों से कम है. इसके लिए उन्होंने कहा मैं खुद व शिक्षा विभाग की पूरी टीम एक अभियान चलाकर बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क स्थापित कर इसमें सुधार लाने का प्रयास करेंगे. साथ हीं विभाग के प्रति लोगों के मन में जो नकारात्मक बातें है उसे भी दूर किया जायेगा. इस मौके पर डीपीओ गोविंद कुमार, कर्मी विपिन कुमार, शिक्षक मो शोएब खान, राम प्रताप वर्मा सहित सैंकड़ों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है