25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्ष्य के अभाव में बुजुर्ग दंपती सहित पुत्र हुआ बरी

व्यवहार न्यायालय अररिया के सेकेंड क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत ने 10 वर्ष पूर्व भूमि विवाद के एक मामले में साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपियों को बरी कर दिया है

प्रतिनिधि, अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया के सेकेंड क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत ने 10 वर्ष पूर्व भूमि विवाद के एक मामले में साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपियों को बरी कर दिया है. साक्ष्य के अभाव में बरी होने वालों में 64 वर्षीय सत्तन दास व सत्तन दास की 60 वर्षीय धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी व सत्तन दास का 38 वर्षीय पुत्र मोलवा दास शामिल हैं. यह आदेश परिवाद पत्र संख्या 3383 सी 2014 है. बताया जाता है कि 16 नवंबर 2024 के 11 बजे दिन में भूमि विवाद में जमीन मापी को लेकर परिवादी महानंद दास के साथ सभी आरोपियों के द्वारा लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट कर गाली-गलौच की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर महानंद दास के द्वारा उपरोक्त तीनों के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 420, 406, 504, 506 के तहत परिवाद दायर किया गया था. इस मामले में एकमात्र गवाह के आधार पर न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा 29 जुलाई 2017 को भादवि की धारा 323, 504 के तहत संज्ञान लिया गया था. इस मामले में 07 जून 2017 को सारांश सुनाया गया था. जब 03 मई 2023 को साक्ष्य बंद व 27 फरवरी 2024 को बयान की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई. विभागीय आदेश के विरुद्ध किया गया नहर सफाई कार्य प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पठान चौक से चंडी स्थान जाने वाली परिहारी वितरणी नहर का साफ-सफाई कार्य के गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाया है. साथ ही अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है. बताया गया कि उक्त कार्य मनरेगा योजना से किया जा रहा है. आरोप है कि सफाई कार्य के मानक के विपरीत जाकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. लोगों ने कहा नहर के तल से जितना मिट्टी काटा जाना था उतना नहीं काटा जा रहा है. नहर के पश्चिमी बांध को ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई कर दिया गया है. वहीं नहर के तल से सिर्फ एक कुदाल का मिट्टी निकाला गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कार्य जमकर लूट की जा रही है. आरोप है कि विभागीय आदेश विरुद्ध पंचायत के जिम्मेदार ही सफाई कार्य करवा रहे हैं. मामले को लेकर कनीय अभियंता शाहबाज कैफी ने कहा नहर सफाई कार्य को लेकर अभी निरीक्षण नहीं किया गया है. निरीक्षण के बाद गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें