बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

परििजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:56 PM

पोते को स्कूल से लाने गये थे दादा 10-प्रतिनिधि, बथनाहा सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मो साहिद पिता स्व मुसहरू फेनागढ़ वार्ड संख्या 10 बथनाहा निवासी के रूप में हुई है. यह घटना बथनाहा–बीरपुर सड़क मार्ग पर श्यामनगर पुल से पूरब सुशीला विद्या निकेतन के सामने एक बजे के लगभग हुई. दुर्घटना के बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. भीड़ के कुछ लोगों ने सड़क को अवरुद्ध करने का प्रयास किया. लेकिन घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबको हटा दिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बच्चों को सुशीला विद्या निकेतन स्कूल से लेने के लिये गये थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने मृतक की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार चालक भागने में सफल रहा. बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बथनाहा पंचायत के मुखिया मो एखलाक, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम सहित अन्य लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को राशि मुहैया कराने की मांग की है. इधर बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में वृद्धि व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version