निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का किया स्वागत
अधिक से अधिक किसानों को पैक्स से जोड़ने पर बनी सहमति
3- प्रतिनिधि, भरगामा
प्रखंड के 19 पंचायतों में संपन्न हुए पैक्स चुनाव में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बुके देकर एक सादे समारोह में स्वागत किया. बीसीओ जयशंकर झा ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत ग्रामीणों व पंचायत के सच्चे किसानों की जीत है. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने अभिनंदन के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह जीत गांव के सभी लोगों की जीत है. इस मौके पर पैक्स संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पंचायत में पैक्स गोदाम बनाना व राइस मिल स्थापित करना है. अधिक से अधिक किसानों को पैक्स से जोड़ने व नौकरी-पेशा व बाहर रहने वाले फर्जी किसानों को पैक्स से बाहर किया जायेगा. इस दौरान मिथिलेश कुमार निदेशक सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक पूर्णिया अध्यक्ष व्यापार मंडल भरगामा ने कहा सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सक्रिय होकर कार्य करने व साथ मिलकर विकास कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें. इस मौके पर आशा देवी, अनमोल कुमार यादव, अखिलेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, नूर कौशर, तरुण कुमार यादव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, निरंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार यादव, चंदन कुमार, मो मुर्सलिम, सुभाष कुमार सुमन, मो खुर्शीद सहित अन्य मौजूद थे.————
सेविकाओं काे दी एफएसए की जानकारी
-4-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर तीन की आंगनबाड़ी सेविका को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर सह महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन ने बताया कि प्रशिक्षण में एफएसए को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया गया है कि केंद्र में नामांकित बच्चों की उपस्थिति एफएसए के माध्यम से होना है. इसे लेकर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ लाभार्थी को जागरूक किया जाना है. जिस भी केंद्र में जारी निर्देश का पालन नहीं होगा तो वैसे केंद्र के लाभार्थी केंद्र में संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. सत्यम कंचन ने बताया कि प्रशिक्षण में अटेंडेंस के इतर आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से करने, जारी समय सारणी का प्रयोग करने, पठन पाठन सुचारू रूप से संचालित करने, पोषाहार का वितरण पारदर्शी तरीके से करने, केंद्र की साफ सफाई को प्राथमिकता देने सहित अन्य जानकारी दी गयी है. इस मौके पर एलएस निभा भारती, जयंती विश्वास सहित सेक्टर तीन की दर्जनों सेविकाएं मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है