चुनाव में सुरक्षा का होगा पुख्ता प्रबंध
लोस चुनाव की तैयारी पूरी
अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने व मतदान के दिन किसी तरह के अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीएपीएफ, बीएसएफ, बीएचजी, बीएपी की पर्याप्त कंपनी के साथ पुलिस बल, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले में संवेदनशील बूथ के रूप में कुल 735 बूथों को चिह्नित किया गया है. जहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा मतदान में किसी तरह का खलल डाल सकने वाले 887 लोगों को चिह्नित किया गया है. सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जिले में कुल 1981 लोगों खिलाफ कारगर कार्रवाई की गयी है. अब तक जिलान्तर्गत 20 अवैध हथियार व 31 कारतूस जब्त किये गये हैं. आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामले में 01 व्यक्ति को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. मादक पदार्थ की तस्करी, नकदी व अन्य गैर कानूनी अन्य कृत की रोकथाम के लिए जिले में 37 नाका, 18 एफएसटी, 18 एसएसटी 06 वीएसटी कार्यरत हैं. संबंधित मामलों में अब तक हुई कार्रवाई में 40 लाख 40 हजार 630 रुपये नकद जब्त किया गया है. संबंधित नौ लोगों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीडब्यूडी वोटरों के लिए विशेष मतदान केंद्र
अररिया.
इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं के लिए एक विशेष मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इतना ही नहीं सभी विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है.लोकसभा चुनाव को लेकर 48 घंटे पूर्व सीमा सील
जोगबनी.
आगामी 07 मई को तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 48 घंटे पूर्व संध्या 06 बजे भारत नेपाल सीमा को कस्टम के अधिकारियों द्वारा जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद व जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी की उपस्थिति में सील कर दिया गया है. सीमा सील होने के बाद लोगों के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. वहीं भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किये जाने के बाद नेपाल के द्वारा भी अपनी सीमा को सील कर दी गयी. वहीं सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां जो नेपाल सैर सपाटे अथवा किसी कार्य से गई थी फंसी रह गयी. वहीं इस संबंध में जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगों के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग सीमा सील होने के बाद नेपाल में या भारत में फंस गये हैं सिर्फ उन्हें हीं पहचान पत्र दिखाने के बाद आने जाने दिया जायेगा. साथ हीं उन्होंने कहा कि जो भी लोग नेपाल से भारत यात्रा करने जाने वाले हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने के बाद हीं भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि अब सीमा को 48 घंटे बाद मंगलवार को चुनाव समापन के पश्चात संध्या 06 बजे हीं खोला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है