अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के उड़न टोली वार्ड 10 में बिजली ट्रांसफाॅर्मर ठीक करने के दौरान मंगलवार को एक बिजली मिस्त्री को करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल बिजली मिस्त्री का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल बिजली मिस्त्री जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के डूबा वार्ड 06 निवासी ताहिर के पुत्र असद बताया जा रहा है. ……………….. भूमि विवाद में एक घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर ताजिया चौक वार्ड आठ में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदस्य अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला मानिकपुर वार्ड 08 निवासी दयानंद साह की पत्नी सुकनी देवी बताई जा रही है. ………………………. बाइक सवार घायल अररिया. शहर के मारवाड़ी पट्टी में एक बाइक सवार को मंगलवार को पीछे से सर पर लाठी मार कर घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. जानकारी देते घायल बाइक सवार अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के गैरकी निवासी भूपेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने घर से अररिया बाजार आ रहे थे. इसी दौरान भूमि विवाद को लेकर विपक्षी के द्वारा मारवाड़ी पट्टी के समीप पीछे से लाठी मारकर घायल कर दिया. ——– आपसी विवाद में एक घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी वार्ड 11 में आपसी विवाद में एक महिला घायल हो गयी. जिसे परिजनों के द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला रामपुर कोदरकट्टी निवासी मो अख्तर अली की पत्नी अनवरी खातून बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है