Loading election data...

विद्युत उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

बिजली की कम आपूर्ति से नाराज हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:31 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली आपूर्ति एक सप्ताह से बदहाल रहने से बिजली उपभोक्ताओं ने पलासी-जोकीहाट मार्ग स्थित बलुआ ड्योढ़ी चौक पर रविवार को दो घंटे तक टायर जलाकर सड़क जाम कर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की. ग्रामीणों में निशांत कुमार ठाकुर, मिथुन कुमार पासवान, दिवाकर शर्मा, सुद्दू कुमार ठाकुर, पंसस सिबतैन रजा, दिवेश कुमार रजक, बिजलू मंडल, शिवम कुमार, दुर्गा पासवान, मोतीचंद मंडल सहित दर्जनों लोगों ने बिजली आपूर्ति को नियमित करने को लेकर दो घंटे सड़क जाम किया. वहीं लोगों का कहना था कि करीब एक सप्ताह से प्रखंड वासियों को बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं मिल रही है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन व घरेलू काम में हमलोगों काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बलुआ ड्योढ़ी पावर ग्रिड से पलासी फीडर को बिजली अबतक नहीं दी गयी है. जिससे पावर हाउस पलासी का बराबर लाइन गायब हो जाता है. जो प्रखंड में सप्ताह सप्ताह भर बिजली आपूर्ति बंद हो जाता है. सडक जाम को लेकर जामस्थल के दोनों हिस्से में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हारूण रशीद के आश्वासन पर जाम को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version