23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति चरमराई, लोगों में आक्रोश

रख-रखाव के नाम पर खानापूर्ति

बार-बार केबल में आ रही है खराबी, रख-रखाव के नाम पर खानापूर्ति फारबिसगंज. फारबिसगंज में बिजली व्यवस्था अधिकारियों की उदासीनता के कारण दिन-प्रतिदिन चरमराती जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर बिजली समस्याओं पर गंभीरता से समाधान करने में रुचि नहीं दिखायी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात निराली है. एक दो कम क्षमता के टांसफार्मर से पूरे गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है. अधिकारियों द्वारा सरकारी फोन नहीं उठाना उनकी फितरत हो गयी है. लोगों को बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर छोटे-छोटे फीडर का निर्माण किया गया है. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलता दिख रहा है. शहरी क्षेत्रों में केबल के माध्यम से बिजली आपूर्ति व्यवस्था की गयी. रख-रखाव व सही देखभाल नहीं होने के कारण हमेशा केबल फाल्ट होना आम बात हो गयी है. बुधवार की रात-भर बिजली की आंख-मिचौली से स्थानीय लोग परेशान रहे. मुहर्रम को लेकर फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. भीषण गर्मी में इतनी देर बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चरमरा गयी है. शहरी क्षेत्रों में ओवरहीट होकर ट्रांसफॉर्मर में खराबी की समस्या उत्पन्न होने लगा है. लोड बढ़ने के साथ ही केबल में आग लगने के कई मामले रोज सामने आ रहा है. शहर के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट, ली अकादमी हाईस्कूल रोड, छुआ पट्टी, लायंस नेत्रालय, प्रोफेसर कालोनी, बंगाली टोला आदि इलाकों में पिछले एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. बार-बार केबल में फॉल्ट आने के कारण उपभोक्ताओं के साथ-साथ विद्युत विभाग के कर्मी भी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो केबल फाल्ट के कारण कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया है. वहीं विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार ने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. अचानक लोड बढ़ने के कारण रात भर बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हुई. लेकिन सुबह होते-होते बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो गयी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें