फारबिसगंज. प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या नौ गंजभाग महादलित टोला में करीब 20 से 25 दिनों से बिजली आपूर्ति अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता व पूर्व रेणु गांव मंडल महामंत्री, पंचायत प्रमुख जयप्रकाश यादव महादलित टोला पहुंच कर निरीक्षण किया. साथ में बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द बिजली समस्या दूर करने की बात कही. घटना की जानकारी स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी को भी दी गयी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को भी एक आवेदन देकर बिजली आपूर्ति की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया की पहले बिजली आपूर्ति होती थी. लेकिन जिस पोल से बिजली आपूर्ति हो रही थी कुछ लोगों द्वारा तार काट कर हटा दिया गया. जिस कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गया है. हालात यह है की रात में अंधेर में रहना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक कहा गया. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. मामले को लेकर विधायक श्री केसरी ने अधिकारियों से वार्ता कर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही. वहीं बिजली विभाग की जेई पुनिता कुमारी ने कहा मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल होगी. इस मौके पर सरपंच दिलीप कुमार यादव,अशोक यादव, रामचंद्र राम, हिरण ऋषिदेव, करन ऋषिदेव,रंजीत कुमार, रमेश ऋषिदेव,जगदीश राम,अनिल राम,काजल देवी,संजय यादव,पुजा देवी,पुनम देवी,विजय यादव, सुभाष दाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है