ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस गर्मी में परेशान हैं लोग
फोटो:36- जले ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के शंकरपुर लोहरवा पुल के पास वार्ड संख्या 6 में ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिछले 15 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. वहीं मोबाइल, इन्वर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शोपीस बन कर रह गये हैं. इस स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीण उप मुखिया संदीप यादव, सुरेंद्र कुमार, सुंदर दास, लक्ष्मी ऋषिदेव, ललटू यादव, नागेंद्र कुमार, अनीस यादव, गुलाबचंद यादव, भुवनेश्वर यादव, कलानंद यादव, चानो देवी, संगीता देवी, फुलो देवी आदि ने बताया कि गांव में लगे 63 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर एक जुलाई को अचानक जल गया है. जिस वजह से शंकरपुर के वार्ड संख्या 06 में 15 दिनों से जहां अंधेरा छाया हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिस दिन ट्रांसफार्मर जला है उसी दिन से जले ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लगातार कई बार विभाग से गुहार लगाया गया. लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है. ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, उप मुखिया संदीप यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद ग्रामीणों ने इस दौरान विद्युत विभाग के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के साथ विभागीय अधिकारियों से भी संपर्क किया गया. लेकिन व्यवस्था अब तक बहाल नही हुई है. इस संबंध में जब विभाग के जेई अनुराग कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दी गयी है. जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा. ——————— सरस्वती विद्या मंदिर कटहरा के अध्यक्ष का निधन फारबिसगंज. सरस्वती शिशु मंदिर कटहारा के अध्यक्ष रमेंद्र पांडे के निधन पर विद्यालय परिवार में शोक का लहर है. विदित हो कि सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज के अध्यक्ष रमेंद्र पांडेय का निधन 75 वर्ष की आयु में शनिवार को रात्रि 08 बजे दिल्ली के निजी अस्पताल में हो गया. विगत 6 माह से अस्वस्थ होने के कारण वे दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाजरत थे. वे दो पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने रविवार को उनके गांव ढोलबज्जा पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. उनके निधन पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक राम कुमार केसरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, विद्यालय के उपाध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद, सचिव शिवनारायण दास भानू, उमानंद साह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे, सचिव नेहा राज, राकेश रोशन प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा, आचार्य प्रतिनिधि अजय कुमार राय अरविंद कुमार दास समेत विद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त किया. ——————– करेंट लगने से महिला झुलसी पलासी. प्रखंड के हसनपुर गांव की एक महिला विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आकर झुलस गयी. करेंट से झुलसी महिला सुलेखा देवी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने देते हुए बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर हैं. जानकारी अनुसार उक्त महिला अपने घर पर काम कर रही थी. इसी क्रम में उन्हें करेंट लग गया था. ……….. सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल पलासी. सडक दुर्घटना में रविवार को अलग-अलग गांवों के दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मटिया टोल गांव का श्याम सुंदर यादव व डेहटी गांव का अनवरी शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने देते हुए बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है