विधायक, पूर्व सांसद सहित दूर-दराज से पहुंचे थे लोग 1- प्रतिनिधि, जोकीहाट हाईस्कूल मैदान जोकीहाट में बुधवार को तहफ्फुज शरीयत द्वारा एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना अब्दुल वारिस मुजाहिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. दूर-दूर से पहुंचे लोगों ने सामाजिक बुराइयों को उखाड़ फेंकने व शिक्षा, नशामुक्त व दहेज विरोधी अभियान चलाकर एक खुशहाल समाज बनाने की बात कही. मंच संचालन कारी नियाज अहमद ने की. कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना शमशाद रहमानी कासमी नायब अमीर ए शरीयत इमारत शरिया पटना मौजूद थे. उन्होंने देश कि दशा व दिशा पर प्रमुखता से बातें रखी व दिन इस्लाम पर चलने की अपील उपस्थित लोगों से की. कांफ्रेंस में मुफ्ती नोमान अख्तर कासमी ने कहा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में लड़कियों से डांस करवाने का रिवाज बन गया है. तहफ्फुज शरीयत इस तरह के हरकतें व सोच पर गंभीरता से मंथन कर रोक लगाने की अपील करती है. मौलाना अतहरुल कासमी ने कहा कि नशा दीन व दुनिया को तबाह कर रही है. बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लागू किया गया जो बहुत बेहतर सोच था. लेकिन शराब बंदी के बाद इसका असर और ज्यादा बढ़ गया. छोटे-छोटे बच्चे कोरेक्स, नशे की गोलियां आदि का सेवन कर रहे हैं. जिससे हमारे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि आप समाज से जुड़े हुए हैं जब भी समाज को जरूरत पड़ी है चाहे जागरूकता अभियान हो या किसी प्रकार की आपदा तहफ्फुज के लोग हमेशा मददगार बनकर खड़े होते हैं. उन्होंने कहा जिस दिन आप इल्म से जुड़ जायेंगे आपकी जिंदगी आसान हो जायेगी. इल्म के बगैर जिंदगी अधूरी है. वहीं मौलाना लाल मोहम्मद, मौलाना मुफ्ती अतहर हुसैन कासमी, मौलाना अब्दुस्सलाम आदिल, मौलाना मुफ्ती अलीमुद्दीन, मौलाना नबी हसन, मौलाना अब्दुल्लाह सलीम कमर चतुर्वेदी, मौलाना शाहिद आदिल, मौलाना मुफ्ती जसीमुद्दीन, मौलाना सिद्दीक अहमद मुजाहिरी मौलाना, सलमान कौशल, मौलाना इनामुल बारी, मुफ्ती अतहर हुसैन, कारी मंजूर ,कारी इम्तियाज आलम सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को विस्तार से रखा. इस मौके पर पूर्व सांसद सरफराज आलम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शकूर, शिक्षा प्लस के डायरेक्टर अरशद आलम ,सद्दाम हुसैन, मजलिस एतिहादुल उल मुस्लिमीन के मुखिया मुर्शिद आलम, डायरेक्टर एहतेशाम आलम, मिनहाज आलम, अबु सादिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है