बैठक में क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ाने पर बल
बीडीओ ने की प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ बैठक
फोटो-12- बैंकर्स के साथ बैठक में बोलते बीडीओ. सिकटी. बीडीओ परवेज आलम ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता बीडीओ परवेज आलम ने की. एलडीएम अजीत कुमार वर्मा, एफ़एलसी के आशीष कुमार सहित सभी शाखाओं के बैंक मैनेजर मौजूद थे. बैठक में बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की चर्चा की. सभी बैंक आरसीटी आवेदन कर्ता को लोन देकर प्रशिक्षण में भेजने, जीविका आरसीटी को सभी प्रकार का सहयोग करने आदि पर अधिकारियों द्वारा मुख्य फोकस किया गया. एलडीएम ने बैंकों की उपलब्धि के संबंध में विस्तार से चर्चा की. साथ ही साथ इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूरा करने के संबंध में भी कई प्रकार की जानकारी दी. क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांव को गोद लेकर स्वच्छता कार्यक्रम में बैंकों की भूमिका से भी अवगत कराया गया. साथ ही विशेष भूमि सर्वेक्षण से संबंधित अंचल कार्यालय में समन्वय स्थापित कर कार्यों के निष्पादन पर बल दिया गया. बैंकों का प्रशासनिक कार्यालय के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही केसीसी सर्वे को लेकर कई प्रकार की जानकारियां साझा की गयी. ———————————— बीडीओ ने की बीएलबीसी के साथ की बैठक फोटो-13-बैठक में मौजूद बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से भारत सरकार से संचालित विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता फैलाने, सहकारिता बैंक में खाता खोलने को लेकर लाभार्थी को प्रेरित करने सहित अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बीडीओ ने बताया कि संचालित महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचे को लेकर आमजनों को जागरूक किया जाना है. मौके पर एसबीआई शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी, यूबीजीबी कुर्साकांटा शाखा प्रबंधक अजय कुमार दास, यूबीजीबी कुआरी शाखा प्रबंधक प्रह्लाद कुमार सहित बीपीएम राधेश्याम चौबे, बीसी श्यामनंदन प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है